उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से नाराज बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा को समर्थन देने की बात कही और बाद में उस पर सफाई भी दे दी। पर कांग्रेस को बसपा सुप्रीमो के इस बयान से काफी उम्मीद है। पार्टी मानती है कि मायावती का यह बयान उन्हें अगले कई चुनावों पर असर डालेगा। क्योंकि, उन्होंने खुद भाजपा का साथ देने की बात की है।
बिहार के सीमांचल और मध्य प्रदेश के उपचुनावों में पार्टी को बसपा सुप्रीमो मायावती के इस बयान से कुछ लाभ मिलने की उम्मीद है। प्रदेश कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता कहते हैं कि मायावती के इस बयान से सीमांचल में एआईएमआईएम से होने वाला नुकसान कुछ हद तक कम हो सकता है। क्योंकि, सीमांचल की कई सीट पर मुसलिम मतदाताओं की तादाद अच्छी खासी है और एआईएमआईएम ने भी मुसलिम उम्मीदवार दिए है। इससे वोट विभाजित हो सकता है।
COMMENTS