इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) में दाखिले के लिए
राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली कैट परीक्षा-2015 के नतीजे शुक्रवार को घोषित
हुए। पिछले वर्षों के मुकाबले इस बार कैट क्वालीफाई करने वाले छात्रों की
संख्या में इजाफा हुआ है और सबसे खास बात यह कि 99 या 98 परसेंटाइल वाले
छात्र बड़ी संख्या में हैं।
99 से भी आगे रिशभ: शुक्रवार की शाम तक जो नतीजे सामने
आए उनके मुताबिक 99.99 परसेंटाइल के साथ लखनऊ के रिशभ यादव सबसे आगे रहे।
रिशभ इस समय यूपीईएस देहरादून में बीटेक के अंतिम सेमेस्टर में हैं। मूलत:
बरेली के रहने वाले रिशभ के पिता डॉ. तेज सिंह यादव इस समय लखनऊ में
पशुपालन विभाग में बतौर ज्वाइंट डायरेक्टर तैनात हैं और मां कल्पना यादव
गृहणी हैं।रिशभ की पढ़ाई बरेली से हुई है। अब चूंकि उन्हें आईआईएम की सभी
19 शाखाओं से कॉल आने की उम्मीद है तो उन्होंने मन बना रखा है कि वह आईआईएम
अहमदाबाद से एमबीए करेंगे।
डेढ़ साल से वीकेंड त्यागे: अमूमन वीकेंड एन्ज्वॉय करना
युवाओं का शगल होता है लेकिन लक्ष्य के प्रति समर्पण की बात करें तो रिशभ
ने पिछले डेढ़ साल से कोई वीकेंड एन्ज्वॉय नहीं नहीं किया है। तैयारी के
लिहाज से रिशभ का कहना है कि बेसिक पर ध्यान देना, रूटीन में पढ़ाई और मॉक
टेस्ट सबसे जरूरी हैं। आईआईएम के बाद वह खुद का एन्टरप्रन्योर शुरू करना
चाहते हैं।
बहनें भी होनहार: रिशभ की दो बहनें उनकी सबसे बड़ी
प्रेरणास्रोत हैं। बड़ी बहन प्रीति इस समय एम्स दिल्ली में जूनियर रिसर्चर
हैं और उनसे छोटी प्रिया कोझिकोड से एमबीए करके इस समय टाटा कम्यूनिकेशंस
मुम्बई में काम कर रही हैं।
COMMENTS