लखनऊ. सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड के बाद बीएसपी महिला नेता का टिकट काट देने पर सीएम अखिलेश यादव ने बीएसपी चीफ मायावती पर तंज कसा है। सीएम ने कहा कि पैर छूते हुए फोटो अपलोड कर देने पर टिकट काट दिया, अगर सेल्फी अपलोड कर दी गई होती तो न जाने क्या हो गया होता। आगे पढ़िए, क्या है मामला...
क्या है मामला?
- एक महिला नेता ने बीएसपी चीफ मायावती के पैर छूते एक फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
- पार्टी ने महिला नेता संगीता चौधरी का अतरौली विधानसभा सीट से टिकट ही काट दिया।
मिग-21 का अनावरण, ई-रिक्शा को हरी झंडी
- सीएम अखिलेश यादव ने गुरुवार को जनेश्वर मिश्र पार्क में सुपर सोनिक मिग-21 का अनावरण किया।
- इसके बाद 300 ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
- कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री आजम खान, राजेंद्र चौधरी, राम गोविंद चौधरी, एयर मार्शल श्याम बिहारी प्रसाद भी मौजूद थे।
आज से करें चुनाव की तैयारी: सीएम
- कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए सीएम ने कहा आज से 2017 चुनाव की तैयारी शुरू कर दो।
- समाजवादी सरकार से ज्यादा लिबरल और डेमोक्रेटिक पार्टी कोई दूसरी नहीं है।
- अगले बजट में किसानों और युवाओं के लिए बहुत कुछ होगा, क्योंकि इनके बिना कोई भी तरक्की हासिल नहीं हो सकती है।
मुझसे नफरत करते हैं लोग: आजम खान
कार्यक्रम के दौरान आजम खान ने कहा, 'मैं समाज में सबसे ज्यादा नफरत किया जाने वाला इंसान हूं। बचपन के सपने अधूरे रह गए थे, इसलिए जबसे मैं समाजवादी राह पर चला हूं मेरे ऊपर इल्जाम और जुलम हुए हैं। मैं जो महसूस करता हूं वहीं कहता हूं। लेकिन, पता नहीं क्यों पत्थर फेंकने वालों के हाथ नहीं थकते हैं। आज लोग नफरतों के इतने पत्थर उठा रहे है कि लोग भयभीत है। घर वापसी, लव जिहाद का नारा मुल्क में डर फैलाने के लिए दिया गया। आज लोग सोते-उठते भी डरे हुए हैं।'
गर्व और फक्र का दिन: वाइस एयर मार्शल
- वाइस एयर मार्शल राजेश एसआर ने कहा कि आज हमारे लिए गर्व और फक्र का दिन है।
- इस जहाज के बदौलत हमने 1971 की जंग जीती और सबसे खास बात यह है कि इस यान को खुद एयर मार्शल श्याम बिहारी उड़ा चुके हैं।
- यह दुनियां का सबसे ज्यादा बनने और बिकने वाला लड़ाकू जहाज है।
- इस पार्क में जब युवा इसे देखेंगे तो प्रेरणा लेंगे और वायुसेना में शामिल होंगे।
COMMENTS