बथानी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) परिसर में चिकित्सक
डॉ सत्येंद्र कुमार सिन्हा पर जानलेवा हमले के आरोपित राजद विधायक कुंती
देवी के बेटे रंजीत यादव ने अदालत में सरेंडर किया.
एसजेएम ने बथानी थाना कांड संख्या 13/16 में दर्ज धाराओं के
आधार पर दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद आरोपित रंजीत को 14
दिनों की न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल भेजने का आदेश पुलिस को दिया.
वरीय अधिवक्ता शकील अहमद खान ने बताया कि विधायक के बेटे ने एसजेएम के समक्ष सरेंडर किया. कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेजने का आदेश दिया है. पूरे मामले की मॉनीटरिंग डीआइजी रत्न संजय और एसएसपी गरिमा मलिक कर रहे हैं.
अब बथानी पुलिस रंजीत यादव को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. रिमांड पर लेने के बाद ही पुलिस पदाधिकारी उससे घटना से संबंधित पूछताछ करेंगे. इस मामले के एक आरोपित रामबली यादव को पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
एसएसपी गरिमा मलिक ने नीमचक बथानी के डीएसपी विद्यासागर के नेतृत्व में
गठित एसआइटी अब उन पांच लोगों की पहचान करने में जुटी है, जिन्होंने 27
जनवरी की रात बथानी पीएचसी में डॉ सिन्हा पर जानलेवा हमला किया था. वरीय अधिवक्ता शकील अहमद खान ने बताया कि विधायक के बेटे ने एसजेएम के समक्ष सरेंडर किया. कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेजने का आदेश दिया है. पूरे मामले की मॉनीटरिंग डीआइजी रत्न संजय और एसएसपी गरिमा मलिक कर रहे हैं.
अब बथानी पुलिस रंजीत यादव को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. रिमांड पर लेने के बाद ही पुलिस पदाधिकारी उससे घटना से संबंधित पूछताछ करेंगे. इस मामले के एक आरोपित रामबली यादव को पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
COMMENTS