लखनऊ। बुंदेलखंड में हालात गंभीर हैं लेकिन किसी को भूखा नहीं मरने दिया जाएगा। सभी को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। गांवों में 24 घंटे बिजली दी जाएगी। साथ ही पानी की पूरी व्यवस्था की जाएगी। शासन व प्रशासन सूखे की स्थिति से निपटने के लिए कटिबद्ध है। ये बातें बांदा और महोबा जिले में बुधवार को सूखे का सच जानने आए मुख्य सचिव आलोक रंजन ने कहीं। मुख्य सचिव ने सूखे का सच जानने के लिए महोबा जिले के रैपुरा व छानीखुर्द गांव में चौपाल लगाकर यहां की वास्तविकता को जाना। उन्होंने माना कि लगातार तीन साल के सूखे ने महोबा के हालात खराब कर दिए हैं। कहा कि खाद्यान्न के साथ ही रोजगार मिलना भी जरूरी है जिससे लोगों का गांव से पलायन रुक सके। आयुक्त बांदा एल वेंकटेश्वर लू व जिलाधिकारी वीरेश्वर सिंह को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि वे गांवों का दौरा कर कार्ययोजना बनाकर भेजें। जहां भी हैंडपंप और पाइप लाइन डाली जा सकती हो इस बारे में भी कार्ययोजना तैयार करें। बकौल मुख्य सचिव पशुओं की समस्या को देखते हुए चरही बनवाने व चारा अन्य जगहों से लाने का कार्य चल रहा है। रैपुरा गांव में हालांकि कुछ किसानों ने अपना दर्द न बता पाने पर नारेबाजी की पर पुलिस व अधिकारियों की सक्रियता से उन्हें शांत करा लिया गया। छानीखुर्द में उन्होंने पांच बागवानी करने वाले किसानों को सम्मानित किया। बांदा जिले में कानून व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने कहा कि पशुओं के चारे की व्यवस्था सरकार कर रही है। इस दौरान उन्होंने जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत सभी सस्ते दर पर खाद्यान्न वितरण की शुरुआत करते हुए कुछ लोगों को अनाज भी बांटा।
रैपुरा और छानी की हकीकत जानी
मुख्य सचिव आलोक रंजन ने महोबा जिले के लोगों के बीच पहुंचे। यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ जाकर छानी और रैपुरा गांव मे चौपाल लगाई। दोनों गांवों मे योजनाओं और राहत कार्यों की हकीकत नजदीक से जानी। महोबा पुलिस लाइन मे जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक की। इस दौरान रैपुरा में किसानों ने हंगामा किया। मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें शांत कराया । आलोक रंजन ने इस मौके पर १५ छात्राओं को कन्या विद्या धन की चेक वितरित की।
रैपुरा और छानी की हकीकत जानी
मुख्य सचिव आलोक रंजन ने महोबा जिले के लोगों के बीच पहुंचे। यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ जाकर छानी और रैपुरा गांव मे चौपाल लगाई। दोनों गांवों मे योजनाओं और राहत कार्यों की हकीकत नजदीक से जानी। महोबा पुलिस लाइन मे जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक की। इस दौरान रैपुरा में किसानों ने हंगामा किया। मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें शांत कराया । आलोक रंजन ने इस मौके पर १५ छात्राओं को कन्या विद्या धन की चेक वितरित की।
COMMENTS