ब्रिस्बेन: बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनरों फिंच और शॉन मार्श ने अच्छी शुरुआत की है। समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए 35 ओवर में 2 विकेट पर 200 रन बना लिए है। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशकत जड़ा ।भारत ने ब्रिस्बेन क्रिकेट मैदान (बाका) पर शुक्रवार को खेले जा रहे पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के दूसरे मुकाबले में आस्ट्रेलिया के सामने 309 रनों का लक्ष्य रखा है।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 124 रन बनाए। रोहित के अलावा विराट कोहली ने 59 रन और अंजिक्य रहाणे ने 89 रनों का योगदान किया।
COMMENTS