नई दिल्ली : देशभर में मंगलवार को आयोजित किए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी और पड़ोसी राज्यों की पुलिस ‘ड्रोनों’ पर कड़ी नजर रख रही है। ड्रोन को सुरक्षा के लिए बड़े खतरे के तौर पर देखा जा रहा है।
राष्ट्रीय राजधानी यहां होने वाले आधिकारिक समारोह से पहले ही हाई अलर्ट पर है। इस कार्यक्रम में फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद मुख्य अतिथि हैं। राष्ट्रीय राजधानी को तब हाई अलर्ट पर रख दिया गया था जब ऐसी सूचना मिली कि दिल्ली में कई आतंकवादी संगठनों के महत्वपूर्ण सदस्य मौजूद हैं।
राष्ट्रीय राजधानी में राजपथ के आस-पास 71 ऊंची इमारतें गणतंत्र दिवस परेड के मद्देनजर या तो आंशिक तौर पर या पूरी तरह बंद रहेंगी।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस प्रमुख बी एस बस्सी ने अपने बलों और पड़ोसी राज्यों के पुलिस विभागों से कहा है कि वे ड्रोनों पर सतर्क नजर रखें। इन्हें सुरक्षा के लिए बड़े खतरे के तौर पर देखा जा रहा है। मामले को तब प्राथमिकता दी गई जब एक यूएवी को करीब तीन महीने पहले आईजीआई हवाई अड्डे के निकट देखा गया था लेकिन पुलिस इसके स्रोत या इसके संचालनकर्ता का पता नहीं लगा सकी थी। उसके बाद पुलिस ने पिछले महीने इसके बारे में सूचना देने वाले को एक लाख रपये का इनाम देने की घोषणा की थी।
प्रदेशों की राजधानियों और देशभर में बड़े शहरों में संवेदनशील स्थानों और महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पंजाब में बस स्टैंडों, रेलवे स्टेशनों और सरकारी इमारतों पर अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया गया है। आतंकवादियों ने हाल में ही पठानकोट वायु सेना ठिकाने पर हमला किया था। इसी तरह की व्यवस्था हरियाणा और केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ में की गई है। दोनों राज्यों और चंडीगढ़ को पठानकोट आतंकवादी हमले के बाद हाई अलर्ट पर रखा गया है।
जम्मू कश्मीर में संपूर्ण घाटी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है ताकि समारोह में बाधा डालने की आतंकवादियों की किसी भी योजना को विफल किया जा सके। पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को श्रीनगर और प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी के प्रवेश द्वारों पर तैनात किया गया है। पुलिस ने कहा कि शहर में वाहनों के प्रवेश की औचक तलाशी के लिए बैरिकेड लगाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों को श्रीनगर में बख्शी स्टेडियम इलाके में और जिला मुख्यालय के आस-पास के स्थानों पर तैनात किया गया है। बख्शी स्टेडियम में ही मंगलवार को घाटी की मुख्य परेड का आयोजन किया जाएगा।
COMMENTS