नई दिल्ली. सीएम केजरीवाल स्कूलों में मैनेजमेंट कोटा खत्म किए
जाने के एलान के बाद रविवार को स्कूली बच्चों के पेरेंट्स से भी मिले।
एनडीएमसी के कन्वेंशन हॉल में इस मीटिंग के दौरान उन्होंने कोटा खत्म किए
जाने का विरोध कर रहे प्राइवेट स्कूलों को वार्निंग दी। केजरीवाल ने कहा कि 'नर्सरी
एडमिशन को लेकर प्राइवेट स्कूलों के प्रोसिजर में हमारी सरकार कोई
इंटरफियर नहीं कर रही है। लेकिन गड़बड़ करेंगे तो हम उन स्कूलों को
बख्शेंगे नहीं.”।
केजरीवाल ने खत्म किया मैनेजमेंट कोटा
- केजरीवाल सरकार ने प्राइवेट स्कूलों में मैनेजमेंट कोटे को पूरी तरह से खत्म कर दिया है।
- इसके साथ ही सरकार ने उन 62 तरह के क्राइटेरिया को भी रद्द कर दिया है जिनके बेस पर नर्सरी एडमिशन होने थे।
- स्कूली बच्चों के पेरेंट्स के डाउट्स क्लियर करने के लिए केजरीवाल सरकार ने पेरेंट्स को आपनी बात रखने का न्योता दिया था।
- प्रोग्राम में परेंट्स ने भी केजरीवाल से सवाल पूछे जिनका उन्होंने जवाब दिया।
22 जनवरी तक जमा होंगे फॉर्म
- केजरीवाल ने मैनेजमेंट कोटा खत्म करने पर कहा "हमारी नियत पैसा कमाना नहीं है, हम लोगों की समस्या खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।"
- इस कार्यक्रम में केजरीवाल ने प्राइवेट स्कूलों के बगावती रुख पर उन्हें चेतावनी दी।
- डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया इस मामले में पहले ही कह चुके हैं कि स्कूल 22 जनवरी तक केवल फॉर्म ही जमा किया जाएंगे।
- नए क्राइटेरिया बनाने और उसके बेस पर एडमिशन प्रोसेस का काम बाद में शुरू होगा।
- उन्होंने कहा कि बच्चों के पेरेंट्स स्कूलों के किसी तरह के बहकावे में ना आएं।
- दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों में 1 जनवरी से नर्सरी एडमिशन की प्रोसेस शुरू हो चुकी है।
COMMENTS