पर्थ : महेंद्र सिंह धोनी ने विवादास्पद निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) के उपयोग के संबंध में भारत के उदासीन रवैये को बनाये रखा लेकिन कहा कि वह इससे सहमत हो सकते हैं कि इस तकनीकी का उपयोग नहीं होने से उनकी टीम को नुकसान हो रहा है।अंपायर ने नहीं मानी धोनी की अपील
आस्ट्रेलिया का स्कोर तब दो विकेट पर 21 रन था जब बरिंदर सरन की गेंद जॉर्ज बेली की दस्ताने से लगकर धोनी के पास पहुंची थी। स्निकोमीटर दिखा रहा था कि गेंद बेली के दस्ताने से लगकर भारतीय कप्तान के पास पहुंची थी। धोनी ने अपील की लेकिन गेंदबाज पूरी तरह से आश्वस्त नहीं था और अंपायर रिचर्ड केटेलबोरोग ने बल्लेबाज के पक्ष में फैसला सुनाया।
आस्ट्रेलिया का स्कोर तब दो विकेट पर 21 रन था जब बरिंदर सरन की गेंद जॉर्ज बेली की दस्ताने से लगकर धोनी के पास पहुंची थी। स्निकोमीटर दिखा रहा था कि गेंद बेली के दस्ताने से लगकर भारतीय कप्तान के पास पहुंची थी। धोनी ने अपील की लेकिन गेंदबाज पूरी तरह से आश्वस्त नहीं था और अंपायर रिचर्ड केटेलबोरोग ने बल्लेबाज के पक्ष में फैसला सुनाया।
COMMENTS