एडीलेड। भारत ने एडीलेड ओवल में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने आस्ट्रेलिया को 37 रन से हरा दिया है। 189 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया की पूरी टीम 19.3 ओवर मेें 151 रन ही बना सकी। इस मैच भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। इससे पहले भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में विराट कोहली(90), सुरेश रैना(41) और रोहित शर्मा (30)की उपयोगी पारियों की मदद से 188 रन बनाए।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली के तेज-तर्रार 90 रनों की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 189 का विशाल लक्ष्य दिया है। टीम इंडिया को तेज शुरूआत देने के चक्कर ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर सस्ते में ही पैवेलियन लौट गए थे लेकिन इसके बाद क्रीज पर आए विराट कोहली और सुरेश रैना ने भारतीय पारी को संभालते हुए 134 रनों की साझेदारी की।
तेज रन बनाने के चक्कर में रैना 41 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गए। रैना का विकेट गिरने के बाद आए धोनी पहले दो गेंदों पर बड़े शॉट लगाकर टीम का स्कोर 188 रन पहुंचा दिया। हालांकि विराट कोहली शतक बनाने से चूक गए। ऑस्ट्र्रेलिया की ओर से शुरूआत में कातिलाना गेंदबाजी करते हुए शॉन वाटसन रोहित शर्मा और शिखर धवन का विकेट लिया। वाटसन ने अपने 4 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिए।
इस मैच में टीम इंडिया की ओर से हार्दिक पांड्या डेब्यू कर रहे हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड अपना पहला इंटरनेशनल टी-20 मैच खेलेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम में शेन वाटसन और शॉन टेट की वापसी हुई है। क्रिस लिन को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। टीम इंडिया में युवराज सिंह, सुरेश रैना, हरभजन सिंह और आशीष नेहरा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
COMMENTS