श्रीरीनगर : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में गठबंधन सरकार को जारी रखने के लिए भाजपा के समक्ष परोक्ष रूप से एजेंडा ऑफ एलायंस की शर्त रखते हुए कहा कि पार्टी तय एजेंडे पर ठोस कार्रवाई की उम्मीद रखती है। पीडीपी के ताजा बयान से राज्य के सर्द मौसम में सियासत फिर गरमा गई है।
पीडीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री नईम अख्तर ने हालांकि गत बुधवार को भी दैनिक जागरण के साथ बातचीत में स्पष्ट किया था कि भाजपा के साथ गठबंधन को जारी रखने पर पहले पार्टी गत दस माह के दौरान राज्य सरकार की उपलब्धियों का जायजा लेगी, लेकिन उन्होंने गठबंधन के लिए किसी शर्त की बात नहीं की थी।
अलबत्ता, गुरुवार को उन्होंने नई सरकार के गठन के लिए भाजपा के साथ शर्ताें का संकेत देते हुए साफ कर दिया कि पीडीपी जम्मू-कश्मीर में गत वर्ष सरकार बनाने के लिए अपनाए गए एजेंडा ऑफ एलांयस पर ठोस कार्रवाई की उम्मीद करती है, तभी यह गठबंधन जारी रहेगा।
नईम अख्तर ने कहा कि मौजूदा हालात में हमारी पार्टी इस बात की समीक्षा कर रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारे दिवंगत नेता मुफ्ती साहब ने जम्मू-कश्मीर की बेहतरी के लिए मिलकर जो सपना देखा था, उसे किस हद तक हासिल किया गया है। उन्होंने कहा कि एजेंडा ऑफ एलायंस के मुताबिक पहले गैर विवादित मुद्दों को हल करना था। बहुत सी ऐसी बातें हैं, जिन पर कोई काम नहीं हुआ है।
सरकार को लेकर अटकलें जारी : राज्य के 12वें मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद के सात जनवरी को निधन के बाद से ही भाजपा-पीडीपी की गठबंधन सरकार समाप्त हो गई है। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ नहीं ली और नौ जनवरी को राज्यपाल एनएन वोहरा ने राज्य में राज्यपाल शासन लागू कर दिया था। इसके बाद भाजपा और पीडीपी में नई सरकार बनाने को लेकर खींचतान भी शुरू हो गई।
क्या है एजेंडा ऑफ एलायंस : पिछले साल मार्च में जम्मू-कश्मीर में गठबंधन सरकार बनाने और उसे चलाने के लिए भाजपा और पीडीपी ने जो साझा न्यूनतम कार्यक्रम तय किया था, उसे ही एजेंडा ऑफ एलायंस का नाम दिया गया है। पीडीपी ने एजेंडा ऑफ एलायंस में राज्य से सुरक्षाबलों की वापसी, अफस्पा हटाने और जलविद्युत परियोजनाओं को राज्य सरकार को सौंपे जाने की प्रमुख शर्ते शामिल कराई थीं। लंबे मंथन के बाद मुफ्ती मुहम्मद सईद के नेतृत्व में भाजपा-पीडीपी की गठबंधन सरकार बनी।
छह साल के लिए बना है एजेंडा ऑफ एलायंस : निर्मल सिंह
जम्मू : भाजपा विधायक दल के नेता व मुफ्ती सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे डॉ. निर्मल सिंह ने कहा कि छह साल के लिए बना एजेंडा ऑफ एलायंस दोनों पार्टियां का साझा है और जरूरत पड़ने पर लोगों की बेहतरी के लिए इसपर बात हो सकती है। नईम अख्तर के एजेंडा ऑफ एलायंस पर आए बयान के संदर्भ में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि अगर सहयोगी पार्टी की ओर से ऐसा कोई अधिकारिक प्रस्ताव आता है तो बात की जाएगी।
आज मुफ्ती की मजार पर स्थिति हो सकती है स्पष्टराज्य में नई सरकार के गठन को लेकर पीडीपी के बंद पत्ते शुक्रवार को दिवंगत मुफ्ती मुहम्मद सईद के मजार पर खुलने के आसार हैं। पीडीपी के सभी प्रमुख नेता और कार्यकर्ता दक्षिण कश्मीर के बिजबिहाड़ा स्थित दाराशिकोह बाग में मुफ्ती की मजार पर फातेहा अदा करने के लिए जमा हो रहे हैं। इस दौरान एक सभा के आयोजन की भी योजना है। उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान महबूबा लोगों को संबोधित करते हुए सरकार को लेकर पार्टी की स्थिति स्पष्ट कर सकती हैं।
COMMENTS