गूगल पर अब आप कोई भी किताब पढ़ सकते हैं
लेखक अपनी किताब गूगल बुक्स पर प्रकाशित होने के लिए भी दे सकते हैंगूगल पर अब आप कोई भी किताब ढूंढ सकते हैं. करीब दस साल की कानूनी लड़ाई के बाद, गूगल को कुछ हफ्ते पहले ऐसा करने की इजाज़त मिल गयी है.
अब उम्मीद है कि गूगल का लाइब्रेरी प्रोजेक्ट, जो किताबों को स्कैन कर ऑनलाइन लाने की कोशिश कर रहा है वह अब आगे बढ़ेगा.
अदालत के इस फैसले के बाद किसी भी किताब में सब कुछ लिखा हुआ अब गूगल पर सर्च किया जा सकेगा.
लेकिन इसके लिए किताब को कॉपीराइट के समय के बाद का होना चाहिए. और अगर ऐसा हुआ तो आप ये सभी किताबें अपने स्मार्टफोन पर पढ़ सकते हैं. किताब छापने वाले पब्लिशर कभी कभी गूगल को एक छोटे से हिस्से को ऑनलाइन दिखाने की भी इजाज़त दे देते हैं.
कई सालों से गूगल ने किताबों को स्कैन करने का बीड़ा उठाया है.
गूगल बुक्स किताबों के अलग अलग हिस्सों को लोगों को ऑनलाइन देखने की इजाज़त देता है. अगर देखने वालों को ये पसंद आया तो गूगल उन्हें किताब खरीदने में भी मदद करता है.
दस साल पहले, लेखकों के एक समूह ने गूगल के ऑनलाइन किताब को दिखाने की कोशिश को रोकने की कोशिश की.
COMMENTS