ब्रिसबेन. सानिया
मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की इंडो-स्विस जोड़ी ने शुक्रवार को अपनी लगातार
25वीं जीत दर्ज की। उन्होंने ब्रिसबेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट में
आंद्रिया क्लेपाक और एल्ला कुद्रियावेत्सवा को 6-3, 7-5 से हराया। इससे
पहले 2012 में इटली की सारा इरानी और राबर्टा विन्सी की जोड़ी ने भी लगातार
25 जीत हासिल की थी।
क्या है वर्ल्ड रिकॉर्ड...
यह रिकॉर्ड गिगी फर्नांडिस (प्यूरटो रिको) और नताशा ज्वेरेवा
(बेलारूस) की जोड़ी के नाम है। इस जोड़ी ने 1994 में लगातार 28 जीत हासिल की
थी। अब फाइनल में सानिया-हिंगिस का मुकाबला जर्मन वाइल्डकार्ड जोड़ी
एजेंलिक कर्बर और आंद्रिया पेटकोविच से मुकाबला होगा।
निशिकोरी बाहर, फेडरर सेमीफाइनल में
पुरुष सिंगल्स में ऑस्ट्रेलिया के 7वीं वरीय बर्नार्ड टॉमिक ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। उन्होंने दूसरी वरीय निशिकोरी को 6-3, 1-6, 6-3 से हराया। स्विस स्टार फेडरर ने बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को 6-4, 6-7, 6-4 से हरा सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पुरुष सिंगल्स में ऑस्ट्रेलिया के 7वीं वरीय बर्नार्ड टॉमिक ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। उन्होंने दूसरी वरीय निशिकोरी को 6-3, 1-6, 6-3 से हराया। स्विस स्टार फेडरर ने बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को 6-4, 6-7, 6-4 से हरा सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
अजारेंका-कर्बर में फाइनल
महिला सिंगल्स का फाइनल बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका और जर्मनी की एंजेलिक कर्बर के बीच होगा। गैरवरीय अजारेंका ने सेमीफाइनल में अमेरिकी क्वालिफायर सामंथा क्राफोर्ड को 6-0, 6-3 से हराया। चौथी वरीय कर्बर ने स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो को 6-2 6-3 से मात दी।
महिला सिंगल्स का फाइनल बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका और जर्मनी की एंजेलिक कर्बर के बीच होगा। गैरवरीय अजारेंका ने सेमीफाइनल में अमेरिकी क्वालिफायर सामंथा क्राफोर्ड को 6-0, 6-3 से हराया। चौथी वरीय कर्बर ने स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो को 6-2 6-3 से मात दी।
जीत के बाद ये कहा सानिया ने
- लंबे अर्से से हम हारे नहीं हैं। लेकिन, नए सत्र का आगाज कभी भी आसान नहीं होता।
- खासकर, जब आपका पिछला सत्र बेहतरीन रहा हो सभी के निशाने पर हम हैं।
- लंबे अर्से से हम हारे नहीं हैं। लेकिन, नए सत्र का आगाज कभी भी आसान नहीं होता।
- खासकर, जब आपका पिछला सत्र बेहतरीन रहा हो सभी के निशाने पर हम हैं।
COMMENTS