भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी के मंदिर-मस्जिद संबंधी बयान को समाज विरोधी बताते हुए सपा चिंतन सभा के अध्यक्ष दीपक मिश्र ने सोमवार दोपहर हजरतगंज कोतवाली पहुंचकर एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर दी है।
उन्होंने सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने, अंधविश्वास फैलाने, मंदिर-मस्जिद की खरीद-फरोख्त की बात करने और एक समुदाय विशेष के लिए भय का वातावरण बनाने के आरोप में स्वामी पर कार्रवाई की मांग की है। दीपक ने शिकायत में कहा है कि केंद्रीय मंत्री रहे वरिष्ठ भाजपा नेता मुसलमानों के लिए पूर्वाग्रह से ग्रसित हैं।
उन्होंने सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने, अंधविश्वास फैलाने, मंदिर-मस्जिद की खरीद-फरोख्त की बात करने और एक समुदाय विशेष के लिए भय का वातावरण बनाने के आरोप में स्वामी पर कार्रवाई की मांग की है। दीपक ने शिकायत में कहा है कि केंद्रीय मंत्री रहे वरिष्ठ भाजपा नेता मुसलमानों के लिए पूर्वाग्रह से ग्रसित हैं।
उन्होंने तीन मंदिर देने और 39,997 मस्जिद अपने पास रखने को भगवान श्रीकृष्ण का ऑफर बताकर अंधविश्वास को बढ़ावा दिया है।उनके बयान से अल्पसंख्यक समुदाय आहत है और सामाजिक सद्भाव बिगड़ने की
आशंका है। दीपक ने स्वामी के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में की गई शिकायत पर
एफआईआर दर्ज करके विवेचना की मांग की है। इंस्पेक्टर हजरतगंज विजयमल यादव का कहना है कि प्रार्थना पत्र की जांच कराई जा रही है।
COMMENTS