मुंबई। मजबूत वैश्विक संकेतों के दम पर आज भारतीय
बाजारों ने भी शानदार शुरुआत की है। घरेलू बाजार में सेंसेक्स में 172
अंकों का उछाल है और निफ्टी भी 55 अंक के करीब ऊपर है। निफ्टी ने 7550 का
अहम स्कर पार कर लिया है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में 0.7 फीसदी की तेजी
के साथ कारोबार हो रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 171.98 अंक
यानि 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 24854 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं
एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 54.60 अंक यानि 0.73 फीसदी
चढ़कर 7564 के स्तर पर आ गया है।
सेक्टोरियल आधार पर देखें तो सभी सेक्टर बढ़त के हरे निशान में बने हुए
हैं। मीडिया और रियल्टी शेयरो में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दिखाई दे रही
है और एनर्जी, फार्मा शेयर 0.77 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
वहीं मेटल शेयरों में 0.86 फीसदी का उछाल दर्ज किया जा रहा है।
बाजार की तेजी में निफ्टी के 50 में से 47 शेयर बढ़त के हरे निशान
में कारोबार कर रहे हैं। दिग्गज गिरने वाले शेयरों में विप्रो 0.26 फीसदी
और पावर ग्रिड 0.21 फीसदी नीचे हैं। वहीं टीसीएस में 0.08 फीसदी की गिरावट
दर्ज की जा रही है।
निफ्टी के दिग्गज चढ़ने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक 1.89 फीसदी और
टाटा मोटर्स 1.69 फीसदी की तेजी पर हैं। सन फार्मा 1.67 फीसदी, टाटा स्टील
1.44 फीसदी और यस बैंक 1.35 फीसदी की उछाल दिखा रहे हैं। जी एंटरटेरमेंट
में 1.34 फीसदी और भारती एयरटेल में 1.32 फीसदी की बढ़त बनी हुई है। बैंक
ऑफ बड़ौदा में 1.30 फीसदी और इंफोसिस में 1.28 फीसदी की तेजी देखी जा रही
है।
COMMENTS