लखनऊ. यूपी सरकार ने प्राइमरी स्कूलों में उर्दू टीचरों की कमी को दूर करने के लिए 3500 वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है। लेकिन जिस शख्स ने एक से ज्यादा शादी की है, वह इस पोस्ट के लिए अप्लाई नहीं कर सकता। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस शर्त को मुसलमानों के मजहबी हक के खिलाफ बताया है।
यूपी सरकार ने क्यों रखी ऐसी शर्त...
- राज्य सरकार ने रिटायरमेंट के बाद पेंशन की दावेदारी को लेकर होने वाली परेशानियों से बचने के लिए ये शर्त रखी है।
- ऐसी महिलाएं जिनके पति की दो बीवियां हैं, वे भी इस पोस्ट के लिए दावेदारी नहीं कर सकती हैं।
मुस्लिम संगठन का क्या है कहना?
- मुस्लिम धर्मगुरु और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सीनियर मेंबर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा, "मुसलमानों के लिए चार शादियां तक जायज हैं। ऐसे में, जिनकी एक से ज्यादा बीवी है, उन्हें रिक्रूटमेंट के लिए अप्लाई करने से रोका जाना उनके शरई हक को छीनने जैसा है।"
- "सरकार ऐसी शर्त नहीं लगा सकती। बमुश्किल एक फीसदी मुसलमान ही ऐसे हैं, जिनकी दो बीवियां हैं।"
- मुस्लिम संगठन ने सरकार से इस शर्त को वापस लेने की अपील की है।
सरकार की क्या है दलील?
- बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन का कहना है कि ये शर्त इसलिए लगाई गई है, ताकि टीचर की मौत के बाद उसकी पेंशन या फाइनेंशियल मामले को लेकर कोई दिक्कत न हो।
- एक दूसरे अफसर ने बताया कि दो बीवियों वाली शर्त सिर्फ उर्दू टीचरों के लिए ही नहीं है, बल्कि सभी सरकारी टीचरों के लिए है।
क्या कहते हैं बेसिक शिक्षा सचिव?
- सचिव बेसिक शिक्षा आशीष गोयल ने बताया कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद् की ओर से संचालित 9974 नए प्राइमरी स्कूलों के लिए असिस्टेंट टीचरों के 19948 पोस्ट क्रिएट किए गए हैं।
- इनमें से प्राइमरी स्कूलों के लिए उर्दू के ही सिर्फ 3500 पोस्ट हैं।
- सरकार की योजना यूपी के प्राइमरी स्कूलों में उर्दू टीचरों की रिकॉर्ड भर्ती करना है।
कितनी होगी सैलरी?
- 3500 उर्दू टीचरों के रिक्रूटमेंट के लिए 19 जनवरी से अप्लाई किया जा सकता है।
- उर्दू टीचरों की सैलरी 9300-34,800 और पे बैंड 2 ग्रेड पे 4200 के मुताबिक होगी।
COMMENTS