सिडनी। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में कप्तान फिंच की जगह कप्तानी कर रहे शेन वाटसन ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अपने टी-20 करियर का पहला नाबाद शतक जड़ दिया है। इससे पहले शेन वाटसन ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 23 जनवरी 2010 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी-20 में नाबाद 62 रनों का उच्चतम स्कोर किया था।
शेन वाटसन (124*) ने भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अपने टी-20 करियर की सबसे पारी खेली। इससे पहले शेन वाटसन का टी-20 में उच्चतम स्कोर 81 रन था जो उन्होंने 2 मई 2010 को पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। वाटसन ने तूफानी पारी खेलते हुए अपने पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए टी-20 में नया रिकॉर्ड बना डाला।
शेन वाटसन ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 146.11 स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 124 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 10 चौके 6 गगनचुंबी छक्के लगाए।
शेन वाटसन ने 52 टी-20 मैचों की 50 इंनिंग्स में 28.58 की एवरेज से कुल 1315 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और 10 अर्धशतक शामिल है। अब तक वाटसन ने टी-20 मैंचों में कुल 102 चौके और 76 गगनचुंबी छक्के जड़ दिए हैं।
COMMENTS