मुंबई। युवा कस्टमर्स को लुभाने के लिए एसबीआई ने नई होम लोन स्कीम \'फ्लेक्सी पे\' शुरू की है। इसमें ज्यादा लोन के साथ तीन से पांच साल तक इंट्रेेस्ट स्थगित रहेगा व उसके बाद भी आसान ईएमआई रहेगी। नेशनल बैंकिंग ग्रुप के एमडी रजनीश कुमार ने बताया कि इसमें कस्टमर की मासिक आय के अनुपात में ईएमआई तय की जाएगी।
फ्लेक्सि पे होम लोन के जरिए एसबीआई युवा वर्किंग प्रफेशनल्स को टारगेट कर रहा है। इससे ये ग्राहक सामान्य होम लोन स्कीमों के मुकाबले अधिक रकम का लोन हासिल कर सकेंगे। इसमें सिर्फ ब्याज चुकाने का भी विकल्प रहेगा। इसके बाद ईएमआई चुकाने में आसानी हो सकेगी। ईएमआई भी बाद के वर्षों में बढ़ेगी ताकि आय बढऩे के साथ कर्ज चुकाने में आसानी हो
COMMENTS