अभिनेता आमिर खान कहते हैं कि उन्हें बहुत जल्दी रोना आ जाता है.
दरअसल मौका था सोमवार को मुंबई में हुई फ़िल्म 'नीरजा' की स्पेशल स्क्रीनिंग का.
इस फ़िल्म की स्क्रीनिंग में आमंत्रित आमिर ने फ़िल्म देखने के बाद पत्रकारों को बताया,"यह सच है कि मैं जल्दी ही रो देता हूं, लेकिन वाकई इस फ़िल्म में सबका अभिनय देख कर मेरी आंखों में आंसू आ गए."
कुछ महीने पहले वर्ष 2015 में भी आमिर के आंसू तब चर्चा का विषय बन गए जब वे अपने अभिनेता मित्र सलमान खान की फ़िल्म 'बजरंगी भाईजान' देख रो पड़े थे.
फ़िल्म के विषय पर बात करते हुए आमिर ने अपने डर को भी साझा किया. उन्होंने कहा,"मुझे अपने परिवार की बहुत चिंता होती है. अगर मेरा परिवार कहीं बाहर जाता है तो मैं उन्हें बार-बार फ़ोन करके पूछता रहता हूं कि वो कहां हैं."
रविवार रात मुंबई में चल रहे 'मेक इन इंडिया वीक' के एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान लगी आग के वक्त आमिर खान भी उस स्थान पर मौजूद थे. आमिर ने बताया, "मैं वहां एक प्रस्तुती देने पहुंचा था जो उस हादसे के कारण नहीं हो सकी."
उन्होंने वहां मौजूद दमकल कर्मियों की सरहाना करते हुए कहा, "सभी दमकल कर्मियों ने वहा पहुंचकर आम जनता को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला."
फ़िलहाल आमिर अपनी आने वाली फ़िल्म 'दंगल' के लिए अपने वज़न को घटा रहे हैं. वो कहते हैं कि इस प्रक्रिया में अभी 3-4 महीने और लगेंगे.
COMMENTS