बिहार की सियासत में आरोप-प्रत्यारोप का दौर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब लालू यादव ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है. लालू ने कहा कि हम गाय पालते हैं बीजेपी कुत्ता पालता है.
बीफ पर बयान देकर फंसे लालू अब इसे बीजेपी की उपज बता रहे हैं लेकिन लालू का विरोध खत्म नहीं हो रहा. अब रामदेव लालू पर हमला बोल रहे हैं.
रामदेव ने लालू यादव पर उनके गोमांस वाले बयान को लेकर कहा कि इस तरह का बयान देने वाला यदुवंशी तो नहीं हो सकता, कंसवंशी भले हो सकता है.
हालांकि इन सबके बीच लालू को दिग्विजय का समर्थन मिला है. दिग्विजय ने ट्टिवर पर लिखा कि मैंने लालू जी के निवास पर गो माता की सेवा होते हुए देखी है. बीजेपी उन पर इस प्रकार के अनर्गल आरोप लगाना बंद करे. लालू जी सच्चे गो सेवक हैं. लालू जी यादव हैं. यादव कृष्ण के वंशज हैं सदियों से गो माता की सेवा करते आए हैं. लालू जी के बयान को तोड़ मरोड़ कर मीडिया बता रहा है.
COMMENTS