गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के वैशाली मेट्रो स्टेशन से बुधवार शाम से लापता युवती दीप्ति सरना का पता चल गया है। खुद दीप्ति ने परिवार को फोन कर बताया है कि वो पानीपत में है और फिलहाल ग़ाज़ियाबाद के कवि नगर स्थित अपने घर गई हैं। सवाल ये है कि दीप्ति गाजियाबाद से पानीपत तक पहुंची कैसे? यूपी पुलिस ने भी ट्वीट करके जानकारी दी है कि दीप्ति सरना का पता चल गया है और वह सही सलामत है। यूपी पुलिस के डीजीपी जावीद अहमद का भी यही कहना है कि दीप्ति सही सलामत है। फिलहाल दीप्ति की मुलाकात अपने पिता से हो गई है और वो अपने ग़ाजियाबाद स्थित घर पर पहुंच गई हैं।
Ms.Dipti spoke to her parents; soon to join them; we are eagerly awaiting for her return- Sh.Dharmendra,SSP, GZB #HelpFindDipti— Government of UP (@UPGovt) February 12, 2016
इससे पहले, गाज़ियाबाद पुलिस ने दीप्ति के परिवार को जानकारी देते हुए बताया कि दीप्ति हरियाणा के पानीपत में पूरी तरह सकुशल मौजूद थी। पुलिस ने परिवार वालों से भी दीप्ति की बात भी करवाई थी। गुड़गांव की कंपनी में इंजीनियर युवती की तलाश में गाज़ियाबाद पुलिस के 100 से ज्यादा जवान लगा रखे थे।
शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील के आईटी विभाग में काम करने वाली 23 वर्षीय महिला इंजीनियर का बुधवार रात अपहरण हुआ था, लेकिन अब इस थ्योरी पर सवाल खड़े हो गए हैं, अब ऐसा कयास लगाए जा रहे हैं कि अपहरण की ये कहानी खुद लड़की ने तो नहीं बुनी। क्योंकि सवाल है कि आखिर वो पानीपत कैसे पहुंची?
दीप्ति शर्मा स्नैपडील के गुड़गांव कार्यालय में कार्यरत है, बुधवार को भी दफ्तर गई थी, लेकिन बुधवार रात गाजियाबाद के कवि नगर इलाके में अपने घर पर नहीं लौटी। वह आमतौर पर गाजियाबाद के वैशाली स्टेशन तक दिल्ली मेट्रो लेती थी और इसके बाद स्टेशन से आठ किलोमीटर दूर घर होने की वजह से वह ऑटो रिक्शा लेती थी। दीप्ति के मुताबिक बुधवार रात 8:30 के आसपास वो मेट्रो स्टेशन पहुंची और उसने एक महिला सहित तीन अन्य यात्रियों के साथ ऑटो-रिक्शा साझा किया। ऑटो-रिक्शा मिलने के बाद, उसने अपने पिता नरेंद्र शर्मा को फोन किया। जिसमें उसने बताया कि मेट्रो स्टेशन से 3-4 किलोमीटर दूर जाने के बाद कथित तौर पर महिला सह-यात्री उसे जबरन अपने साथ ले गई। खतरे के संकेत पर दीप्ति ने एक बार फिर अपने पिता को फोन किया और कहा ऑटो-रिक्शा गलत दिशा में जा रहा है। इसके बाद उसका मोबाइल फोन बंद हो गया।
COMMENTS