इराक की सरकार ने एक सुरक्षा दीवार बनाना शुरू कर दिया है जो राजधानी बगदाद के चारों तरफ खड़ी की जाएगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट के तहत बैरियर के साथ साथ दो मीटर गहरी खाई भी बनाई जाएगी . इसका मक़सद बग़दाद को चरमपंथी गुट इस्लामिक स्टेट के हमलों से बचाना और ये सुनिश्चित करना है कि आईएस के लड़ाके शहर में घुसपैठ ना कर सकें.
इस दीवार के बनने से शहर में दाखिल होने के स्थल कम हो जाएंगे और वाहनों की तलाशी लेना भी आसान हो जाएगा.
इस्लामिक स्टेट के लड़ाके बग़दाद को हमलों का निशाना बनाते रहे हैं.
पिछले महीने उन्होंने एक शॉपिंग सेंटर पर हमला किया था जिसमें कम से कम 18 लोग मारे गए थे.
COMMENTS