लखनऊ. एलयू के एक स्टूडेंट ने पिछले 15 साल के इतिहास को पलट कर रख दिया। एमए इन इंग्लिश लिटरेचर के स्टूडेंट शुभम सिंह ऐसे ब्वाय बन गए हैं, जिन्हे पिछले 15 सालों में इस सब्जेक्ट में गोल्ड मेडल मिला। रविवार को हुए एलयू के दीक्षांत समारोह में इन्हें सम्मानित किया गया।
शुभम का सक्सेस मंत्रा...
- शुभम ने बताया, इंग्लिश काफी सेंसिटिव सब्जेक्ट है।
- इसमें गोल्ड लाने के लिए जितना हो सके उतनी किताबें पढें। साथ ही क्लास में अटेंटिव रहें।
- मुझे गोल्ड मेडल सिर्फ इसलिए मिला क्योंकि मेरा इंग्लिश के लिए पैशन है। बुक रीडिंग मेरी हैबिट है।
एकेडिमिक्स में बनाना चाहते हैं कैरियर
- शुभम के पिता हरदयाल सिंह ने बताया, शुभम हमेशा से ही पढ़ने में तेज था।
- उसने सीएमएस से 84 परसेंट के साथ हाईस्कूल और 92 परसेंट के साथ इंटर की परीक्षा पास की।
- एलयू से बीए आनर्स इन इंग्लिश 70 परसेंट नंबरों के साथ किया पास किया।
- वर्तमान में शुभम इंग्लिश में पीएचडी के लिए इनरोल्ड हैं।
- आगे वह एकेडिमिक्स में अपना कैरियर बनाना चाहता है।
COMMENTS