मीरपुर: भारतीय टीम आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में श्रीलंका से भिड़ेगी जिसने आज यहां इंग्लैंड पर छह विकेट की जीत से अंतिम चार में प्रवेश किया.
श्रीलंका ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को महज 184 रन के अंदर समेट दिया और फिर यह आसान लक्ष्य 36वें ओवर में ही हासिल कर लिया.
वानिडु हसारंगा ने तीन विकेट हासिल किये जिसके बाद अविष्का फर्नांडो ने 96 गेंद में 95 रन की पारी खेली, जिससे श्रीलंका सेमीफाइनल में पहुंचा.
यह तीसरी बार है जब श्रीलंका 1988 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचा हो. 2000 में अपनी सरजमीं पर हुए इस टूर्नामेंट में वह फाइनल में पहुंचा था, लेकिन उसे मोहम्मद कैफ की अगुवाई वाली भारतीय टीम से पराजय मिली थी जबकि 2010 में न्यूजीलैंड में श्रीलंका अंतिम चार में पहुंचा और चौथे स्थान पर रहा था.
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसमें कैलम टेलर 42 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाजी के आगे उनका बल्लेबाजी क्रम नहीं चल सका.
श्रीलंका के लेग स्पिनर हसारंगा ने 34 रन देकर दो विकेट हासिल किये, तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो ने शुरू में दो विकेट हासिल किये.
COMMENTS