नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूट पर बुधवार को एक महिला ने गमला फेंक दिया। इसके बाद पुलिस ने साहिबाबाद की इस महिला को हिरासत में ले लिया है। इस रास्ते से थोड़ी ही देर बाद प्रधानमंत्री का काफिला गुजरने वाला था। शुरुआती पूछताछ में महिला ने बताया कि वह सरकार काम नहीं होने के चलते परेशान थी।
मिली जानकारी के मुताबिक महिला प्रधानमंत्री से मिलने के लिए आई थी। हालांकि उसे पीएमओ में घुसने नहीं दिया, जिससे वह नाराज हो गई। महिला को सुरक्षा कर्मियों ने रक्षा मंत्रालय के पास से हटने के लिए कहा गया, लेकिन दोपहर करीब 2 बजकर बीस मिनट के आसपास साहिबाबाद की रहने वाली एक महिला ने पीएम के रूट पर गमला फेंक दिया। बताया जाता है कि यह गमला रक्षा मंत्रालय के पास फेंका गया। महिला से पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में पुलिस पूछताछ कर रही है।
COMMENTS