पुणे। मुंबई के पास रायगड में पिकनिक मनाने पहुंचे पुणे के इनामदार कॉलेज के 14 छात्रों की समंदर में डूबने से मौत हो गई। डूबने वालो छात्रों में 3 लड़कियां भी शामिल बताई जा रही हैं। घटना के बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम मौका स्थल पर पहुंच गई है। इंडियन कोस्ट गार्ड ने सभी 14 शवों को समंदर में से बाहर निकाल लिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीच पर घूमने गए स्टूडेंट्स के ग्रुप में करीब 70 लड़के और 60 लड़कियां बताई जा रही है। इनमें से करीब 20 स्टूडेंट्स समुद्र किनारे तैराकी कर रहे और तभी अचानक ये स्टूडेंट्स समंदर में उठी तेज लहरों की चपेट में आ गए। लहरों की गति इतनी तेज थी कि वह छात्रों को अपने साथ बहाकर ले गई। हालांकि इनमें 4 स्टूडेंट्स को सही सलामत बाहर निकाला।
कोंकण रेंज के आईजी प्रशांत बुरडे ने बताया कि घटना दोपहर करीब 3 बजे की है। उन्होंने कहा कि ये सभी छात्र यहां पिकनिक मनाने के उददेश्य से आए थे लेकिन समंदर में उठी तेज लहरों की वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया।
COMMENTS