सलमान की बढ़ी मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए हुआ तैयार |
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट साल 2002 के हिट एंड रन केस में बरी हुए सलमान खान के खिलाफ सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। हादसे में पीडि़त के परिजनों ने बाम्बे होई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट 12 फरवरी को मामले की सुनवाई करेगा।
हिट एंड रन केस में पीडि़त नुरल्लाह के परिजन बाम्बे होई कोर्ट द्वारा सुनाए गए फैसले से बहुत आहत हुए थे। इस फैसले में कोर्ट ने सलमान को सभी आरोपों से बरी कर दिया था। बीते दिनों में महाराष्ट्र सरकार ने हाई कोर्ट पर के फैसले पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि घटना के दौरान सलमान सिर्फ शराब के नशे में ही नहीं थे, बल्कि अपनी एसयूवी भी चला रहे थे। सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट में सलमान को बरी करने का बाम्बे हाईकोर्ट का फैसला खारिज करने की अपील की थी।
हालांकि इस मामले में सलमान खान को नोटिस जारी नहीं किया गया है। कोर्ट पहले आश्वस्त होना चाहता है कि घटना वाली रात गाड़ी कौन चला रहा था। अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा कि सलमान के अलावा इस गाड़ी में उनके साथ उनका गायक दोस्त कमाल खान और एक सिपाही था।
28 सितंबर 2002 की रात मुंबई के बांद्रा में एक बेकरी के बाहर फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों पर सलमान खान के लैंड क्रूजर कार चढ़ा देने का आरोप है। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई थी और चार बुरी तरह घायल हो गए थे। वहां से भाग निकले सलमान पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला चला। बाद में उनपर गैर-इरादतन हत्या का मामला भी चलाया गया।
COMMENTS