सहारा समूह सेबी से इन्वेस्टर्स से जुड़े डॉक्यूमेंट्स वापस लेगा। ये डॉक्यूमेंट सहारा समूह ने तीन साल पहले 128 ट्रकों में सेबी के पास जमा किए थे। अब सहारा समूह सेबी से इन्वेस्टर्स से जुड़े डॉक्यूमेंट्स वापस लेगा। सहारा ने इन्वेस्टर्स के रिफंड के तौर पर जो राशि जमा कराई थी, उससे सेबी को 41 करोड़ रुपए ब्याज के तौर पर मिल रहे थे, जिसे वह दस्तावेजों के रख-रखाव पर खर्च कर रही थी। अब चूंकि दस्तावेज लौटाए जा रहे हैं, तो सहारा का यह खर्च बच जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने अगस्त 2012 में सहारा को आदेश दिया था कि वह सेबी के पास 24,000 करोड़ रुपए जमा कराए, जो कि उसने करीब 3 करोड़ निवेशकों से एकत्रित किए थे। कोर्ट ने सहारा को यह भी आदेश दिया था कि वेरिफिकेशन के लिए वह सेबी को सभी दस्तावेज मुहैया कराए, ताकि निवेशकों का पैसा लौटाया जा सके। इसके बाद सहारा ने 31,000 कार्टून में भरकर करीब 128 ट्रक दस्तावेज सेबी के पास भेजे थे। इन डॉक्यूमेंट्स को संभालकर रखने के लिए सेबी को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। हालांकि, बाद में विभाग ने इन सभी दस्तावेजों को डिजाइटाज्ड कर दिया था। सहारा समूह की ओर से कहा गया है कि सेबी ने दस्तावेजों की अपनी कस्टडी में रखने से इनकार दिया है। वहीं, सेबी के एक अधिकारी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट को भी दस्तावेज लौटाने में कोई आपत्ति नहीं है, इसलिए विभाग इन्हें वापस भेज रहा है।
COMMENTS