फेसबुक पर एक-एक तस्वीर पर 50-95 हजार तक लाइक लेने वाली बुलंदशहर की डीएम बी. चंद्रकला से जुड़ी एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. आरोप है कि ऑडियो में डीएम साहिबा एक पत्रकार से कह रही हैं- क्या किसी अनजान मर्द को भेजकर आपकी मिसेज का फोटो खिंचवाऊं? फिर आप चुप रह जाओगे?
इसलिए भड़कीं डीएम
मामला डीएम के साथ सेल्फी खिंचवाने के मामले में हुई गिरफ्तारी का है. ऑडियो में एक पत्रकार डीएम को फोन कर इस घटना पर उनकी प्रतिक्रिया मांग रहा है. इस पर डीएम उसकी बुद्धि और विवेक पर सवाल उठाती हैं. फिर कहती हैं कि क्या तुम्हें मां-बहनों की इज्जत करनी नहीं आती? हालांकि monarchtimes.in इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता. लेकिन आवाज बी. चंद्रकला की बताई जा रही है.
ऑडियो क्लिप में क्या?
ऑडियो में महिला की आवाज है. वह बोल रही है- 'अगर आपकी बहन काम कर रही है और कोई दूसरा शख्स उसकी फोटो खींचे तो भाई ऐसा करने देगा? आप लोगों को दुनिया भर की खबरें छोड़कर यही मिलती हैं. मां-बहनों को लेकर. आपको बुद्धि-विवेक तो होगा थोड़ा. इंसानियत भूलो मत. आगे से इस तरह की बात पूछने से पहले बहन या मिसेज की फोटो खिचवाओगे. मैं भेजूं किसी को? अनजान मर्दों को. याद रखना ये बात.
मैडम-मैडम करता रहा सकपकाया पत्रकार
डीएम की बातें सुन सकपकाया पत्रकार मैडम-मैडम करता रहा. लेकिन नाराज चंद्रकला कहती रहीं- 'आप एक मां से ही तो पैदा हुए होंगे. आप कहां रहते हो पता बताओ? शर्म करो. तुम व्यक्ति हो या क्या हो यार. शर्म करो तुम जेंट्स हो. कल तुम्हारी पत्नी के साथ किसी का फोटो खिंचवा दूं? लिखो ये बात. मैं पढ़ूंगी तुम्हारी रिपोर्ट.'
क्या है मामला?
बी. चंद्रकला ने अपने साथ सेल्फी खिंचवाने की कोशिश करते युवक के खिलाफ केस कर उसे जेल भिजवा दिया था. हालांकि, मामला तूल पकड़ता देख उसे माफ करके रिहा कर दिया गया. वह युवक किसी काम से बुलंदशहर कलक्ट्रेट गया था. इसी बीच वह डीएम चंद्रकला के दफ्तर में पहुंच गया और उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगा था.
COMMENTS