चीन में जीका वायरस का पहला मामला सामने आया है। यह पीड़ित व्यक्ति हाल ही में वेनेजुएला की यात्रा कर लौटा था। राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन आयोग ने बताया कि हांग्जो के दक्षिणी शहर के 34 वर्षीय के पांच फरवरी को अपने घर आने से पहले 28 जनवरी को वेनेजुएला में इलाज किया गया था। आयोग ने बताया कि व्यक्ति को जीका होने की पुष्टि मंगलवार को हुई लेकिन अब उसके शरीर का तापमान सामान्य है और चकत्ते भी घट रहे हैं। उन्होंने कहा कि चीन में सर्दियों में कम तापमान होने और साथ ही मच्छर की गतिविधियों के गिरावट आने से यहां जीका फैलने की संभावना कम है।
COMMENTS