उस महिला ने सीएम से कहा कि कुछ लोग उसकी हत्या करवाना चाहते हैं।पुलिस और प्रशासन कोई मदद नहीं कर रहा है, इसलिए वह उसकी मदद करें। उसने बताया कि उसका नाम ज्योति सिंह है और वह एलडीए कालोनी, कानपुर रोड की निवासी है। उसने कुछ समय पहले एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल पर शोषण करने की एफआईआर दर्ज कराई थी जिसके चलते कुछ दबंग उसे आये दिन परेशान करते हैं और मुकदमा वापस करने का दबाव बना रहे हैं। इसके लिए उसने पुलिस अधिकारियों से लेकर डीजीपी ऑफिस तक गुहार लगाई लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई इसलिए वह अपने बच्चे के साथ सीएम से फरियाद करने पहुंची।
जिस तरह यह महिला सुरक्षा तोड़ती हुई सीएम तक पहुँच गई इसके बाद मैच की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
COMMENTS