भाभी जी घर पर हैं से अपनी पहचान बनाने वाली अंगूरी भाभी यानि की शिल्पा शिंदे अब कपिल शर्मा के नए शो में नज़र आ सकती हैं। ऐसा माना जा रहा है कि शिल्पा शिंदे को पिंकी बुआ की तरह कोई खास तरह का रोल दिया गया है।
ख़बरों की माने तो उपासना सिंह अभी भी पुराने शो से जुडी हुई हैं और कपिल की टीम में अब उनकी जगह कपिल की भाभी के रूप में शिल्पा को लिया गया है और वहीँ ' भाभी जी घर पर हैं ' में शिल्पा की जगह अब रश्मि देसाई को लिया जा है।
इस बारे में शिल्पा का कहना है कि उनका कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म हो जायगा है और वे चाहती हैं कि उनकी फीस को फिर से तय किया जाये।
COMMENTS