नई दिल्ली। प्रधानमंत्री कार्यालय ने पंद्रह दिन तक विशेष सफाई अभियान चला कर 10 हजार से अधिक फाइलों को कार्यालय से हटाया है तथा पुरातात्विक महत्व की एक हजार फाइलों को स्थानांतरित करके भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार भेज दिया है।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत मई 2014 से अब तक एक लाख से अधिक फाइलों को प्रधानमंत्री कार्यालय से हटाया गया है। बडी संख्या में फाइलों के हटने से दो रिकार्ड रूम खाली हो गए हैं इन कमरों का अन्य कामों में इस्तेमाल किया जाएगा।
आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव नृपेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री कार्यालय के कर्मचारियों की ओर से चलाए गए इस सफाई अभियान के तहत कचरे को हटाया गया तथा बेकार सामाग्रियों को खत्म किया गया।
उल्लेखनीय है कि नरेन्द्र मोदी ने मई 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय का निरीक्षण करने के दौरान कार्यालय की सफाई को लेकर निर्देश दिए थे। मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनके कार्यालय में सफाई को लेकर यह तीसरी बार अभियान चलाया गया है।
COMMENTS