नई दिल्ली: होली देशभर में कल मनाई जाने वाली है. लेकिन, इस त्योहार के रंग एक-दो दिन पहले से ही दिखने लगे हैं. इसी क्रम में देश की सीमा पर तैनात जवानों ने अपने-अपने कैंप में होली खेली. इसके साथ ही उड़ान के दौरान कुछ यात्रियों ने हवाई जहाज में ही इसका आनंद लिया. उज्जैन में महाकाल की भष्मआरती भी होली के रंग में नजर आई.
लेकिन, कई इलाकों में होलिका दहन कल यानी मंगलवार को ही हो चुका है. वहां आज होली खेली जाएगी. बैंकों ने इस दौरान एटीएम में पूरे पैसे रखने का भरोसा दिलाया है. तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में नहीं होगी होली की छुट्टी.
COMMENTS