नागपुर.टी- टी20 वर्ल्ड कप के पहले सुपर-10 मुकाबले में मेजाबन टीम इंडिया को 47 रन से हार झेलनी पड़ी। न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 126 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 18.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 79 रन ही बना सकी। रोहित शर्मा, शिखर धवन, युवराज सिंह, सुरेश रैना जैसे दिग्गज बैट्समैन पूरी तरह फ्लॉप रहे। भारत की 5वीं हार...
- भारत के सामने वह टीम है, जिसे उसने टी20 में पहले कभी नहीं हराया है।
- इस छोटे फॉर्मेट में अब तक खेले गए सभी 5 मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं।
- अब तक किसी मेजबान टीम ने टी- 20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है। न ही दूसरी बार कोई टीम चैम्पियन बन पाई है।
इंडियन इनिंग
- सामान्य टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
- उसे पहला विकेट शिखर धवन (1) के रूप में लगा। वे नाथन मैक्कुलम की बॉल पर LBW आउट हुए।
- इंडिया संभलती इससे पहले ही सेंटनर ने रोहित शर्मा (5) को स्टम्प कराते हुए दूसरा झटका दे दिया।
- इसी ओवर में सेंटनर ने नए बैट्समैन सुरेश रैना (1) को मार्टिन गुप्टिल के हाथों कैच कराया।
- युवराज सिंह (4) को नाथन मैक्कुलम ने अपनी ही बॉल पर कैच किया।
- विराट कोहली (23) सोढ़ी की बॉल पर रोंची के हाथों लपके गए।
न्यूजीलैंड की इनिंग
इससे पहले टीम इंडिया को जीत के लिए 127 रन का टारगेट मिला। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली न्यूजीलैंड के बैट्समैन इंडियन बॉलर्स के सामने असहाय नजर आए और खुलकर शॉट नहीं खेल सके। कीवी टीम ने 20 ओवर्स में 7 विकेट पर 126 रन बनाए...
- इंडिया के लिए आर. अश्विन, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह, सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिए।
- न्यूजीलैंड के लिए कोरी एंडरसन (34) बेस्ट स्कोरर रहे।
ऐसे गिरे न्यूजीलैंड के विकेट
- इंडियन इनिंग का पहला ओवर फेंकने आए आर. अश्विन की पहली बॉल को गुप्टिल ने स्टेट ड्राइव करते हुए सिक्स लगा दिया।
- बेहद चतुराई से फेंकी हुई दूसरी बॉल पर भी गुप्टिल (6) कुछ वैसा ही शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन चूके और LBW आउट हो गए।
- इसके बाद आशीष नेहरा ने कोलिन मुनरो (7) को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट कराया।
- दो विकेट सिर्फ 13 रन पर गिरने के बाद कोरी एंडरसन बैटिंग करने आए।
- कोरी और विलियम्सन ने तीसरे विकेट के लिए 22 रन जोड़े थे तभी रैना ने विलियम्सन को धोनी के हाथों स्टम्प करा दिया।
- विलियम्सन 16 बॉल में एक चौका की मदद से 8 रन बनाकर आउट हुए।
- रॉस टेलर (10) सुरेश रैना के सटीक थ्रो पर रन आउट हुए।
- शानदार फॉर्म में चल रहे कोरी एंडरसन (34) को जसप्रीत बुमराह ने यॉर्कर पर बोल्ड किया।
- एंडरसन ने 42 बॉल का सामना किया और 3 चौके लगाए।
न्यूजीलैंड का स्कोर बोर्ड
बैट्समैन रन बॉल 4 6
मार्टिन गुप्टिल lbw बो. अश्विन 6 2 0 1
केन विलियम्सन स्टम्प धोनी बो. रैना 8 16 1 0
कोलिन मुनरो कै. पांड्या बो. नेहरा 7 6 0 1
कोरी एंडरसन बो. बुमराह 34 42 3 0
रॉस टेलर रन आउट 10 14 1 0
सेंटनर कै. धोनी बो. जडेजा 18 17 2 0
ग्रांट इलियट रन आउट 9 12 0 0
ल्यूक रोंची नॉट आउट 21 11 2 1
नाथन मैक्कुलम नॉट आउट 0 0 0 0
टीम इंडिया का स्कोर
बैट्समैन रन बॉल 4 6
रोहित शर्मा स्टम्प रोंची बो. सेंटनर 5 7 0 0
शिखर धवन lbw बो. मैक्कुलम 1 3 0 0
विराट कोहली कै. रोंची बो. सोढ़ी 23 27 2 0
सुरेश रैना कै. गुप्टिल बो. सेंटनर 1 2 0 0
युवराज सिंह कै. & बो. मैक्कुलम 4 5 1 0
धोनी कै. मैक्कुलम बो. सेंटनर 30 30 1 1
हार्दिक पांड्या lbw बो. सेंटनर 1 7 0 0
रवींद्र जडेजा कै. & बो. सोढ़ी 0 3 0 0
अश्विन स्टम्प रोंची बो. सोढ़ी 10 20 0 0
नेहरा बो. मिल्ने 0 4 0 0
जसप्रीत बुमरा नॉट आउट 0 2 0 0
ऐसा है प्लेइंग इलेवन
- टीम इंडिया :रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, एमएस धोनी, सुरेश रैना, युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा।
- न्यूजीलैंड :मार्टिन गुप्टिल, केन विलियम्सन, कोलिन मुनरा, रॉस टेलर, कोरी एंडरसन, ग्रांट इलियट, मिशेल स्टनर, ल्यूक रोंची, नाथन मैक्कुलम, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी।
COMMENTS