नई दिल्लीः साल के पहले सबसे बड़े त्यौहार होली के लिए गूगल ने अपनी कमर कस ली है. इस त्यौहार के सेलिब्रेशन में गूगल ने अपने शानदार और हालिया लॉन्च स्मार्टफोन LG नेक्सस5X पर 4000 की छूट का ऐलान किया है. ये छूट 27 मार्च तक उपलब्ध होगी. होली है! नाम से शुरु हुई ये सेल 14 दिनों तक चलेगी. ये डिस्काउंट नेक्सस5X के 16 जीबी और 32 जीबी पर उपलब्ध होगा. ये दोनों ही स्मार्टफोन वैरिएंट 23,990 रुपये और 27,900 रुपये में उबलब्ध हैं.
नेक्सस5X को यूजर फ्लिपकार्ट और एमेजॉन से खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर इस फोन का 16 जीबी वैरिएंट की कीमत 24,978 रुपये और 32 जीबी पर की कीमत 29,930 रुपये है. वहीं एमेजॉन पर 16 जीबी फोन की कीमत 23,399 रुपये हैं और 32 जीबी की 31,785 रुपये में उपलब्ध है.
Nexus 5X में 5.2 इंच का फुल HD डिस्प्ले है, जिसकी पिक्सल रिजॉल्यूशन 1080×1920 और पिक्सल डेन्सिटी 423ppi है. इसका प्रोसेसर 1.8GHz हेक्सा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 808 हो जो काफी दमदार है. Nexus 5X में 12.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा, तो वहीं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा.
Nexus 5X में 2GB रैम और 16GB इंटरनल मैमोरी होगी, ये फोन एसडी कार्ड सपोर्टिव नहीं होगा. सबसे बड़ी और खास बात है कि उम्मीद के मताबिक ये फोन एंड्रॉयड के अपकमिंग वर्जन 6.0 मार्समैलो (Marshmallow)पर काम करेगा.
ये फोन सिंगल नैनो सिम सपोर्टिव होगा. 2700mAh बैटरी के साथ ये फोन एक एवरेज पावर फोन हो सकता है. कनेक्टिविटी की बात करें तो ये फोन 3G और 4G दोनो को ही सपोर्ट करेगा. सके 32 जीबी मॉडल की कीमत जो लॉन्च के वक्त 35,990 रुपये थी.
COMMENTS