नई दिल्ली: बीजेपी स्टार प्रचारक और तमाम बड़े चुनावों में पार्टी की बागडोर अपने हाथों में संभालने वाले पीएम नरेंद्र मोदी अब असम में भी पार्टी की नैय्या पार लगाने आज मैदान में उतरेंगे. पीएम मोदी आज असम में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे, पीएम आज राज्यभर में चार रैलियों को संबोधित करेंगे.
असम में पीएम मोदी आज सुबह 10.30 बजे तिनसुकिया में, दोपहर 12.30 बजे माज़ुली में, दोपहर 2 बजे बिपुरिया में रैली करेंगे. वहीं आज दोपहर 3 बजे बोकाखाट में रैली करने के बाद शाम 6 बजे जोरहाट में बुद्धिजीवियों से मुलाकात भी करेंगे. कल ही बीजेपी ने असम में चुनाव के लिए अरुण जेटली के हाथों से पार्टी का घोषणापत्र जारी करवाया था. वहीं बीजेपी इस बार असम में सत्ता परिवर्तन का भी दावा कर रही है.
बीजेपी ने असम में घुसपैठ रोकने के लिए भारत-बांग्लादेश सीमा सील करने का चुनावी वादा किया है इसके साथ ही उन्होनें घुसपैठ के लिए सीधे तौर पर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं बीते दिन असम के शिवसागर में अमित शाह ने सीएम तरुण गोगोई पर निशाना साधते हुए कहा, ‘तरुण गोगोई को मिलना चाहिए देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार का अवॉर्ड.’
अमित शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के राज में असम की सीमा घुसपैठियों के लिए खोल दी गई, जो असम के युवाओं की रोजी-रोटी छीन रहे हैं. असम में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने हैं. जिनमें 4 और 11 अप्रैल को मतदान होगा और नतीजे 19 मई को आएंगे.
COMMENTS