नई दिल्ली। पाकिस्तान ने आईसीसी टी 20 विश्व कप में शामिल होने के लिए बुधवार को होने वाली टीम की रवानगी को फिलहाल के लिए टाल दिया है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि पाकिस्तान ने 19 मार्च को धर्मशाला में होने वाले भारत-पाक मैच की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। पाकिस्तान इस मैच को किसी अन्य स्थान पर करवाने के लिए अड़ा हुआ है।
इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को पत्र लिखकर भारत-पाक मैच को धर्मशाला की जगह कहीं और करवाने की मांग की है। इससे पहले सोमवार को दिल्ली में हुई बैठक के बाद गृह मंत्रालय के सूत्रों ने साफ कर दिया था कि धर्मशाला ही भारत-पाक मैच का वेन्यू होगा और पाकिस्तानी सुरक्षा टीम ने सुरक्षा को लेकर सहमति जाहिर की थी।
COMMENTS