नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमला तेज करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उत्तराखंड संकट ने मोदीजी की बीजेपी का असली चेहरा उजागर कर दिया है और धन का खुलकर इस्तेमाल करके सरकारों को गिराना लगता है सत्तारूढ़ पार्टी का नया मॉडल बन गया है।
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में राजनैतिक संकट के मुद्दे पर कई ट्वीट करके राहुल गांधी ने केंद्र में सत्ताधारी पार्टी और केंद्र पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र से खिलवाड़ के खिलाफ लड़ेगी। गांधी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘ऐसा प्रतीत होता है कि बिहार में मिली हार के बाद खरीद-फरोख्त, धन-बल के दुरुपयोग से चुनी गई सरकारों को गिराना बीजेपी का नया तरीका बन गया है।’
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र के साथ हो रहे खिलवाड़ के खिलाफ लड़ेगी। लोकतंत्र और सबसे पहले अरुणाचल में और अब उत्तराखंड में हमारे संविधान पर हुआ यह हमला मोदीजी की बीजेपी का असली चेहरा है। उत्तराखंड में बीते दो दिनों में कांग्रेस के नौ विधायकों की बगावत और विपक्ष के सरकार बनाने का दावा करते हुए राज्यपाल से मिलने के कारण राज्य में हरीश रावत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार संकट में घिर गई है।
राज्यपाल कृष्णकांत पॉल ने कल हरीश रावत को राज्य विधानसभा में 28 मार्च तक बहुमत सिद्ध करने को कहा है।
COMMENTS