नई दिल्ली: अब क्रिकेट के मैदान के अलावा सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर भी शब्दों की जंग छिड़ने लगी है। दरअसल रविवार को टी-20 वर्ल्ड कप के तहत खेले गए ऑस्ट्रेलिया और भारत के मैच के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने लिखा कि अगर कोहली ऐसा ही शानदार प्रदर्शन करते रहे तो वो जो रूट की बराबरी तक पहुंच जाएंगे। उन्होंने आगे लिखा कि पता नहीं कि फाइनल में इंग्लैंड का सामना किससे होगा? गौर हो कि जो रूट इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में शुमार होते हैं।
फ्लिंटॉफ की यह तुलनात्मक टिप्पणी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को नागवार गुजरी। ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया की जीत का खुमार अमिताभ पर कुछ इस कदर सवार था कि खुशी में उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर फ्लिंटॉफ को करारा जवाब दे डाला। उन्होंने लिखा ' कौन रूट, जड़ से उखाड़ देंगे रूट को ..!!!' रविवार को बड़े मुबाबले में जीत दिलाने के बाद हर कोई विराट कोहली को बधाई दे रहा था। अमिताभ भी बधाई देने वालों में शामिल रहे। उन्होंने कोहली को बधाई देते हुए ट्वीट में लिखा कि विराट जीनियस हैं।
गौर हो कि लक्ष्य का पीछा करने में महारत हासिल कर चुके विराट कोहली ने कल फिर से अपने इस हुनर का लाजबाव नमूना पेश करके भारत को करो या मरो वाले मैच में आस्ट्रेलिया पर छह विकेट से जीत दिलाकर आईसीसी विश्व टी20 के सेमीफाइनल में पहुंचाया जहां उसका सामना वेस्टइंडीज से होगा। कोहली ने ऐसे समय में 51 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से यह पारी खेलकर भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया जबकि उसने शुरू में तीन विकेट गंवा दिये थे। कोहली को इस शानदार पारी के लिये मैन आफ द मैच चुना गया।
At this rate @imVkohli will be as good as @root66 one day ! Not sure who @englandcricket will meet in the final now !— andrew flintoff (@flintoff11) March 27, 2016
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 27, 2016
COMMENTS