नई दिल्ली। बैंकों के हजारों करोड़ रुपये लेकर देश छोड़ चुके उद्योगपति विजय माल्या ने ट्वीट कर एक बार फिर मीडिया पर निशाना साधा है। माल्या ने ट्वीट कर लिखा कि यूके (युनाइटेड किंग्डम) में मीडिया मेरे शिकार में लगा है। दुख है, वह सही जगह पर मुझे नहीं ढूंढ रहे हैं। मैं मीडिया से बात नहीं करूंगा इसलिए बेवजह कोशिश न करें।
इससे पहले हजारों करोड़ के कर्जदार विजय माल्या ने ट्वीट कर अपने विदेश जाने पर सफाई दी और कड़ी नाराजगी जाहिर की थी। माल्या ने ट्वीट कर कहा है कि मैं एक अंतरर्राष्ट्रीय कारोबारी हूं और काम के सिलसिले में विदेश आता जाता रहता हूं। मैं भागकर विदेश नहीं आया हूं और न ही मैं भगोड़ा हूं।
माल्या ने कहा कि बतौर सांसद मैं देश के कानून का सम्मान करता हूं और उसमें विश्वास रखता हूं, हमारे देश की कानून व्यवस्था काफी मजबूत है। लेकिन मीडिया ट्रायल नहीं होना चाहिए। बता दें कि विजय माल्या के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत 17 बैंकों का करीब 9 हजार करोड़ रुपये बकाया है।
I am being hunted down by media in UK. Sadly they did not look in the obvious place. I will not speak to media so don't waste your efforts.— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) March 13, 2016
माल्या की कंपनी किंगफिशर पर देश के बैंकों का 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है। बैंकों ने इस कर्जे की वसूली तक सुप्रीम कोर्ट से उनके देश छोड़ने पर रोक लगाने की गुहार लगाई थी। हालांकि इस मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के पूछने पर अटॉर्नी जनरल ने बताया था माल्या 2 मार्च को ही देश छोड़ चुके हैं।
COMMENTS