गाजियाबाद। गौतमबुद्धनगर के प्राधिकरणों के निलंबित मुख्य अभियंता यादव सिंह को डासना जेल से कोर्ट में पेशी पर आने के दौरान जान का खतरा है। उसने आशंका जताई है कि जेल से कोर्ट के बीच उसके साथ अप्रिय घटना घट सकती है।
उसने कोर्ट के माध्यम से विशेष सुरक्षा की मांग की है। इस संबंध में विशेष सीबीआइ कोर्ट ने जेल प्रशासन को यादव सिंह को विशेष सुरक्षा प्रदान कराने के आदेश दिए हैं। जेल प्रशासन ने कोर्ट को पत्र भेजकर संबंधित अधिकारियों को यादव सिंह की सुरक्षा मुहैया कराने के संबंध में आदेशित करने की अपील की है। गौतमबुद्धनगर प्राधिकरणों में हुए करोड़ों के घोटाले के आरोपी यादव सिंह को विशेष सीबीआइ कोर्ट ने 17 फरवरी को डासना जेल भेजा था। इसके बाद वह दो बार एक मार्च व 14 मार्च को पेशी पर लाया गया है।
जेल में भी आलीशान सुविधाओं की इच्छा रखता है यादव सिंह
काली कमाई का धन कुबेर जेल में भी आलीशान सुविधाओं की इच्छा रखता है। कभी आलीशान कोठियों में रहने वाला व लग्जरी सुविधाओं में जीने वाला यादव सिंह जेल में भी ऐसी ही व्यवस्था चाहता है। उसने जेल प्रशासन से अपने लिए अलग से बैरक की मांग की है।
COMMENTS