पनामा की लॉ फर्म मोसेक फोंसेका के लीक हुए दस्तावेज की जांच करने के बाद द इंडियन एक्सप्रेस अखबार ने चार अप्रैल को खबर दी कि एक्टर अमिताभ बच्चन 1993 से 1997 के बीच टैक्स हैवेन समझे जाने वाले देशों में चार कंपनियों के डायरेक्टर थे। रिपोर्ट के सामने आने के बाद बच्चन ने शुरुआत में द इंडियन एक्सप्रेस के ईमेल्स और फोन कॉल्स का जवाब नहीं दिया। बाद में बयान जारी करके कहा कि वे इनमें से किसी कंपनी के बारे में नहीं जानते। उन्होंने यह भी कहा कि वे किसी भी कंपनी के डायरेक्टर नहीं रहे और मुमकिन है कि उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया गया हो। अब द इंडियन एक्सप्रेस को जो नए रिकॉर्ड्स मिले हैं, वे बच्चन के दावे के बिलकुल उलट हैं।
COMMENTS