लखनऊ. यूपी में होने वाले 2017 विधानसभा चुनाव को लेकर जनता की नब्ज टटोलने के लिए अखिलेश यादव कई जिलों का दौरा करेंगे। इस दौरान सीएम सरकार के 4 साल में विकास कार्यों की समीक्षा के साथ कानून व्यवस्था को लेकर जनता से फीडबैक लेंगे।
सरकार के पास अब ज्यादा समय नहीं
- दरअसल, विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है।
- इसलिए अब सरकार का जोर पिछले चुनावी घोषणा पत्र में किए गए प्रमुख वादों को पूरा करने पर है।
- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे और लखनऊ मेट्रो जैसी बड़ी परियोजनाओं पर सरकार ज्यादा ध्यान दे रही है।
- अखिलेश के दौरे में कुछ जिलों में उनकी सभाएं भी कराने की तैयारी है।
- इसका मकसद है कि चुनाव में विरोधियों को हमलावर होने का मौका न मिल सके।
विकास योजनाओं की समीक्षा के साथ जनता के बीच पैठ बनाना मकसद
- सीएम के दौरे के पीछे मकसद विकास योजनाओं की समीक्षा के साथ जनता के बीच पैठ बनाना भी है।
- जिलों पर निरीक्षण के दौरान जनता से संवाद स्थापित कर सीएम कराए गए कामों की खुद जानकारी देंगे।
- बिजली और कानून व्यवस्था पर सीधे तौर पर सीएम जनता से रूबरू होंगे।
- साथ ही समाजवादी पेंशन योजना जैसी कई योजनाओं से जनता को रूबरू करायेंगे।
दौरे से मिलेगी पहचान
- सीएम के इस दौरे को लेकर माना जा रहा है कि वह खुद जनता से मिलकर उनके बीच पैठ बनाएंगे।
- हाल ही में एक स्कूल के उद्घाटन में पहुंचे सीएम ने कहा था कि उनके और राहुल गांधी में लोग फर्क नहीं कर पाते हैं।
- इस संकट को खत्म करने के लिए ही सीएम ने प्रदेश के दौरे पर निकलने का खाका तैयार कराया है।
इन जगहों का सीएम कर चुके हैं दौरा
- साल 2014 से लेकर अभी तक सीएम कुशीनगर, कन्नौज, उन्नाव, गोरखपुर, चित्रकुट, झांसी, बुंदेलखण्ड, मऊ, बरेली, आगरा, श्रावस्ती, जौनपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर जैसे जिलों का दौरा कर चुके हैं।
COMMENTS