नई दिल्ली: कभी खुद नौकरशाह रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने साथ काम कर रहे नौकरशाहों को सख्त संदेश दिया है। नौकरशाहों को सख्त संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि चुने हुए जनप्रतिनिधियों के साथ किसी भी तरह की सियासत ना करें।
केजरीवाल ने कहा कि राजनीति से सरकार के कामकाज और विश्वसनीयता पर असर पड़ता है.सिविल सर्विस डे पर ब्यूरोक्रेट्स को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अधिकारियों को ईमानदार और पारदर्शी व्यवस्था के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरी सरकार दिल्ली के लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काम कर रही है। इसी के लिए दिल्ली की जनता ने उनकी पार्टी को चुनाव में भारी बहुमत दिया था। केजरीवाल ने कहा कि हम कुछ भी बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन राजनीति नहीं।
COMMENTS