टी20वर्ल्ड कप जीतने के बाद वेस्ट इंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के सामने चुनौती रखी है। गेल ने इंस्टाग्राम पर ड्वेन ब्रावो का चैंपियन सॉन्ग पोस्ट किया। इसके बाद कोहली, अमिताभ और डिविलियर्स को इस पर नाचने के लिए नॉमिनेट किया। इससे पहले गेल को ड्वेन ब्रावो ने नॉमिनेट किया था।
गेल ने अपनी पोस्ट में लिखा,’ ड्वेन ब्रावो तुम्हारा चैलेंज स्वीकार किया। अब मैं अमिताभ बच्चन, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स को नॉमिनेट करता हूं।’ उनसे पहले ब्रावो ने टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और हरभजन सिंह को भी इस गाने पर नाचने की चुनौती दी थी। उन्होंने ट्वीट कर यह चैलेंज रखा था। बता दें कि यह गाना ब्रावो ने ही गाया है।
गेल ने अपनी पोस्ट में लिखा,’ ड्वेन ब्रावो तुम्हारा चैलेंज स्वीकार किया। अब मैं अमिताभ बच्चन, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स को नॉमिनेट करता हूं।’ उनसे पहले ब्रावो ने टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और हरभजन सिंह को भी इस गाने पर नाचने की चुनौती दी थी। उन्होंने ट्वीट कर यह चैलेंज रखा था। बता दें कि यह गाना ब्रावो ने ही गाया है।
The #Champion Harbhajan Singh has accepted the #ChampionDance challenge. He has challenged his 3 #champions: Sachin Tendulkar Virat Kohli and his wife Geeta Basra Let's go #DJBravo #ChampionDance
Posted by Dwayne Bravo on Wednesday, March 30, 2016
टी20 वर्ल्ड कप के दौरान यह गाना वेस्ट इंडीज टीम का अघोषित रूप से थीम सॉन्ग रहा। जब भी इंडीज टीम ने जीत दर्ज की तब खिलाडि़यों ने इसी गाने पर नाच जश्न मनाया। यहां तक कि जब टीम ग्रुप दौर में अफगानिस्तान से हार गई थी तब भी गेल ने अफगान खिलाडि़यों के साथ इस गाने पर डांस किया था। रविवार को टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इंडीज की महिला और पुरुष टीम ने इसी गाने पर एक साथ जश्न मनाया। ब्रावो के इस गाने को यूट्यूब पर लगभग 35 लाख लोग देख चुके हैं।
COMMENTS