दिल्ली में शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जूता फेंका गया है। बताया जा रहा है कि जिस शख्स ने जूता फेंका है, वह केजरीवाल से कह रहा था कि आप मेरे स्टिंग का जवाब क्यों नहीं दे रहे हो? उसके सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कुछ नहीं कहा तो उसने उनकी ओर जूता उछालकर फेंक दिया। वह जूता केजरीवाल को लग जाता, लेकिन पास ही खड़े एक शख्स ने जूते को पकड़ लिया। केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने ही वाले थे कि यह युवक अपनी जगह खड़ा हो गया। उसने कहा, ”वो जो मैंने स्टिंग कल किया है। वो जो हजार हजार रुपए में स्टिकर बंटे हैं। ये क्या कर रहे हो आप।…करोड़ों का घोटाला कर दिया आपने।… मेरा नाम वेद प्रकाश शर्मा है। मैं आम आदमी सेना से हूं।” अपनी बात कहने के दौरान ही युवक ने जूता फेंक दिया। उसने जैसे ही केजरीवाल पर जूता फेंका, तुरंत उसे पकड़ लिया गया। कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट भी की। पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने घटना को प्रायोजित बताया है। उन्होंने एक टीवी चैनल को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि युवक किस स्टिंग की बात कर रहा है, उसके बारे में उन्हें पता नहीं हैं। आम आदमी सेना के बारे में पूछा गया तो सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वह इसके बारे में कुछ नहीं जानते हैं। ऐसे नाम रखना तो बहुत आसान है। वहीं, बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल सहानुभूति लेने के लिए खुद ऐसे काम करा रहे हैं।
Shoe hurled at CM Arvind Kejriwal during a press conference in Delhi, man detained pic.twitter.com/jwcPnmJIWo— ANI (@ANI_news) April 9, 2016
आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ऑड-ईवन 2 के बारे में जानकारी देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई, जो कि अभी चल रही है। वहीं जूता उछालने वाले शख्स से पूछताछ की जा रही है। आपको बता दें कि जनवरी में भी एक महिला ने केजरीवाल पर स्याही फेंकी थी। उस महिला ने भी खुद को आम आदमी सेना का सदस्य बताया था। उस महिला का नाम भावना अरोड़ा है और उसने भी केजरीवाल पर बात नहीं सुनने का आरोप लगाया था। उस महिला के साथ में सीडी थीं और उसने भी एक स्टिंग का दावा किया था।
Man attempts to hurl a shoe at CM Kejriwal during a press conference in Delhi— ANI (@ANI_news) April 9, 2016
COMMENTS