भाजपा ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छेड़छाड़ की हुई फोटो डालने पर एक पत्रकार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस फोटो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सऊदी अरब के शासक के चरण छूने के लिए झुकते हुए दिखा गया है। इस पर भाजपा सांसद महेश गिरी ने केंद्रीय मंत्री से शिकायत की। इस पर सरकार ने कहा है कि वह मामले पर गौर कर रही है।
भाजपा के प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ के प्रभारी अरविन्द गुप्ता ने दिल्ली पुलिस की साइबर शाखा में एक निजी टीवी चैनल में काम करने वाले इस व्यक्ति के खिलाफ ‘प्रधानमंत्री मोदी की छेड़छाड़ की हुई तस्वीरें डालने’ की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया,‘हमने शिकायत दर्ज करवाई है। साइबर शाखा इस संबंध में उपयुक्त कार्रवाई करेगी।’ मोदी रविवार रात को ही सऊदी अरब से लौटे हैं।
So @ibnlive editor photoshops image of @narendramodi ji wid sole intention of dfaming him. Hatred overriding ethics? pic.twitter.com/RgwPDK5I8D— Maheish Girri (@MaheishGirri) April 3, 2016
इस फर्जी पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया में काफी रोष देखने को मिला तथा भाजपा सांसद महेश गिरि ने इस बारे में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का ध्यान आकृष्ट किया है। गिरि ने ट्वीट कर फर्जी तस्वीर डालने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था। इसके जवाब में सूचना एवं प्रसारण राजयमंत्री राजवर्धन राठौड़ ने कहा, ‘महेश गिरिजी, मैंने सूचना प्रसारण मंत्रालय को उल्लंघनों की समीक्षा करने का निदेश दिया है।’ राठौड़ ने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि वह इस सिलसिले में संचार एवं आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद की मदद भी मांगेंगे।
As committed, we have filed a complaint at the Cyber Cell against @AarSee for tweeting morphed images of PM Modi pic.twitter.com/pbyGkdyuFz— Arvind Gupta (@buzzindelhi) April 4, 2016
बाद में चैनल ने भी इस संबंध में माफी मांगी। उनकी ओर से कहा गया कि उनके एक कर्मचारी ने अपने निजी अकाउंट पर यह फोटो पोस्ट की। संगठन को इस संबंध में जानकारी नहीं थी।The organisation was not aware of this unfortunate lapse of judgement. We apologise to everyone for this confusion & deeply regret the error— CNN-IBN News (@ibnlive) April 4, 2016
COMMENTS