बिहार के 19 वर्षीय कोचिंग छात्र की हत्या का मुख्य आरोपी अब भी फरार है. पुलिस ने आज कहा कि हत्या में कथित रूप से शामिल दो नाबालिगों को कल हिरासत में लिया गया था जबकि अन्य आरोपी अब भी फरार हैं और उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस टीमों को अलग अलग शहरों में भेजा गया है.
कोटा में अलग अलग संस्थानों में कोचिंग ले रहे बिहार के दो नाबलिग छात्रों को आज बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया जिसने उन्हें सुधार गृह भेज दिया. बिहार के नवादा जिले के निवासी सत्यार्थ उर्फ सत्य प्रकाश पर करीब 20-25 छात्रों ने हमला कर दिया था जिसमें उसकी मौत हो गई थी. उधर, झालावाड़ जिले के श्यामगढ़ क्षेत्र के पास 34 साल के एक व्यक्ति ने पत्नी से झगड़ा होने पर अपनी नाबालिग बेटी के साथ ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी.
COMMENTS