नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि पिछले मैच में क्रिस गेल को आराम नहीं बल्कि उन्हें इस मैच से बाहर रखा गया था। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कोहली टीम के एक और बल्लेबाज सरफराज खान से भी खुश नहीं हैं। चर्चा है कि कोहली सरफराज के फिटनेस की समस्या से नाराज हैं। इसीलिए सरफराज को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पा रही है।
आईपीएल मैचों के दौरान ही गेल अपनी बेटी 'ब्लश' से मिलने जमैका अपने घर गए थे, जिसकी वजह से उन्होंने टूर्नामेंट के चार मैच नहीं खेलें। गेल 25 अप्रैल को ही बैंगलोर वापस आ गए थे, लेकिन इस बावजूद भी उन्हें 30 अप्रैल और 7 मई के हुए मुकाबले में नहीं उतारा गया। कहा गया कि उन्हें आराम दिया गया है। इस मैच में बैंगलोर ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को 7 विकेट से हराया था।
रिपोर्टों के अनुसार गेल को टीम से बाहर रखे जाने पर कोहली ने कहा कि उन्हें आराम नहीं बल्कि मैच से बाहर रखा गया था। गेल की जगह ट्रेविस हेड को टीम में शामिल किया गया। चूंकि टीम को मध्य क्रम में मजबूती चाहिए थी, इसलिए ट्रेविस को टीम का हिस्सा बनाया गया।
COMMENTS